श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका जीत से 6 विकेट दूर

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ जीत की तैयारी कर ली है। मेजबान टीम ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 224/7 के स्कोर पर घोषित की और श्रीलंका के सामने 507 रन का विशाल लक्ष्य रखा। स्टंप्स तक मेहमान टीम 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाकर संघर्ष करती नजर आई। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 29 और दिनेश चंडीमल 28 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 377 रन की जरुरत है जबकि उसकी 6 विकेट ही शेष हैं। वहीं मैच में दो दिन बचे हैं, जिसे देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की जीत लगभग तय नजर आ रही है। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 35/0 से आगे बढ़ाई। स्टीफन कुक (30) और डीन एल्गर (55) ने स्कोर 64 पर पहुंचाया था कि लकमल ने कुक को करुनारत्ने के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद लकमल ने हाशिम अमला को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर चंडीमल के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। इस बीच एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक जमाया। हेराथ ने एल्गर को मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 91 गेंदों में 7 चौको की मदद से 55 रन बनाए। जेपी डुमिनी (30) को लकमल ने LBW आउट किया। टेम्बा बवुमा को डी सिल्वा ने रनआउट कर दिया। बवुमा खाता भी नहीं खोल सके। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी (41) को लकमल ने चंडीमल के हाथों कैच आउट करा दिया। कुमारा ने क्विंटन डी कॉक (29) को पवेलियन भेजा। केशव महाराज (20*) और वर्नोन फिलैंडर (15*) खेल रहे थे तब प्लेसी ने पारी की घोषणा कर दी। 507 रन के लक्ष्य का पीछा करना श्रीलंका के लिए आसान नहीं है क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में उसका सर्वाधिक स्कोर 401 है। बहरहाल, फिलैंडर ने श्रीलंका की शुरुआत बिगाड़ दी और करुनारत्ने (6) को क्लीन बोल्ड जबकि कुसल मेंडिस (4) को एल्गर के हाथों कैच आउट करा दिया। रबाडा ने कौशल सिल्वा (29) और धनंजय सिल्वा (22) को अपना शिकार बनाकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

Edited by Staff Editor