बेंगलुरु के एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में चतुष्कोणीय सीरीज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए की टीम 37.3 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ए ने 37.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए और मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। सूर्यकुमार यादव को फ्रिलिंक ने महज 5 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद अभिमन्यु इस्वरन बिना खाता खोले आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 7 रन था। यहां से लगातार विकेट गिरते रहे। अम्बाती रायडू और नितीश राणा भी विशेष योगदान नहीं दे पाए और क्रमशः 11 और 19 रन बनाकर आउट हुए। एक समय भारत ए का स्कोर 6 विकेट पर 76 रन था। यहां से संजू सैमसन (36) और दीपक चाहर (38) ने पारी सम्भाली तथा स्कोर को 140 तक लेकर गए। इन दोनों के आउट होने पर टीम भी 157 रन बनके आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ए के लिए डेन पीटरसन ने 5 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के जियान क्लोटे और पीटर मलान ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। क्लोटे ने 27 रन बनाए। एर्वी ने भी 20 रनों की अहम पारी खेली। मलान एक छोर पर खड़े रहे तथा 47 रन बनाकर आउट हुए तब तक उनकी टीम लक्ष्य के काफी करीब आ चुकी थी। फरहान बेहारदीन 18 और रॉबर्ट फ्रिलिंक 15 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए तथा टीम को उन्होंने चौके से जीत दिलाई। भारत ए के लिए खलील अहमद ने 3 तथा क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका ए की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है। फिलहाल यह टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है, ऑस्ट्रेलिया ए सबसे नीचे है। संक्षिप्त स्कोर भारत ए: 157/10 (दीपक चाहर 38, डेन पीटरसन 19/5) दक्षिण अफ्रीका ए: 159/6 (मलान 47, खलील अहमद 45/3)