BPXIvSA 'A': तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ए ने बनाया 389/2 का स्कोर

भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 2 विकेट पर 389 रन बनाए। इस दौरान उनके 2 बल्लेबाजों ने शतक जमाए। जुबैर हमजा 104 और रैसी वन डर डसन नाबाद 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पीटर मलान और सैरल एर्वी ने पहले विकेट के लिए 161 रन जोड़े। मलान को 51 के निजी स्कोर पर जलज सक्सेना ने चलता किया। एर्वी शतक बनाने के बाद 117 रनों के निजी योग पर रिटायर हर्ट हुए। इसके बाद जुबैर हमजा (104*) ने खाया जोंडो (67) के साथ मिलकर पारी को 316 रनों पट पहुंचा दिया। जोंडो को धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने आउट किया। रैसी वन डर डसन दिन का खेल समाप्त होने तक जुबैर हमजा के साथ टिके रहे और 35 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद वापस लौटे। दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ए की टीम ने 2 विकेट पर 389 रनों काविशाल स्कोर खड़ा कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़े। उनके अलावा 2 खिलाड़ियों ने अर्धशतक भी जमाए। भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के गेंदबाज अधिकतर समय विकेट के लिए तरसते नजर आए और विपक्षी टीम ने फील्डरों को मैदान के चारों तरफ दौड़ाया। जलज सक्सेना और धर्मेन्द्रसिंह जडेजा को एक-एक विकेट मिला। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका ए: 389/2 (एर्वी 117, हमजा 104*, जडेजा 51/1)