भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ़्रीकी 'ए' टीम की हुई घोषणा

जुलाई में भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम की घोषणा कर दी गई है। करीबन एक महीने से ज्यादा चलने वाले इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने 15 सदस्यों वाली एक मजबूत टीम भारत भेजने का निर्णय लिया है। ख़ास बात यह है कि चार दिवसीय टेस्ट मैचों के बाद त्रिकोणीय सीरीज होगी, इसमें तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम 26 जुलाई को भारत पहुंचेगी। इसके बाद 30 जुलाई को बेंगलुरु में उन्हें एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। 4 अगस्त से भारत 'ए' के खिलाफ उन्हें पहला चार दिवसीय अनाधिकृत टेस्ट मैच खेलना है। दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 10 अगस्त से बेंगलुरु में ही शुरू होगा। एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। इसमें तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया होगी। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को विजयवाड़ा में खेला जाएगा। इसके अलावा त्रिकोणीय सीरीज के अन्य सभी मुकाबले भी विजयवाड़ा में ही खेले जाएंगे। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त है, वहीँ दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम श्रीलंका आएगी। दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम खाया जोंडो (कप्तान), सैरल एरवी, जुबैर हमजा, बीयोरन हेंड्रिक्स, पीटर मलान, सेनुरन मुथुसामी, एमथेविखाया नैब, एनरिक नॉर्टी, ड्वेन ऑलिवर, डैन पीट, ड्वेन प्रिटोरियस, रूडी सेकंड, रैसी वैंडर दुसेन, मैलुसी सिबोटो, शॉन वन बर्ग।

Edited by Staff Editor