SAvIND: दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका 118 रन बनाकर ढेर, युजवेंद्र चहल ने लिए 5 विकेट

सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सिर्फ 22 रन देकर पांच विकेट लिए और कुलदीप यादव के साथ मिलकर मेजबानों को ढेर कर दिया। जहाँ एक तरफ चहल ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 5 विकेट लिए, वहीँ कुलदीप यादव ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले बल्लेबाजी करना नुकसानदेह रहा। पहले विकेट के लिए हाशिम अमला (23) और क्विंटन डी कॉक (20) ने 39 रनों की धीमी साझेदारी निभाई, लेकिन एक बार जब विकेट गिरने का सिलसिला शुरू, तो फिर उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को राहत नहीं लेने दी। जेपी डुमिनी और खया जोंडो ने 25-25 रन बनाये, लेकिन दोनों के बीच पांचवें विकेट की 48 रनों की साझेदारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 19 रनों के अंदर गिर गए। एक समय 51 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को तीन झटके लगे थे और उसके बाद टीम संभल नहीं पाई। नए कप्तान एडेन मार्कराम (8) और डेविड मिलर (0) फिर से फ्लॉप रहे। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के अलावा भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने आज फाफ डू प्लेसी और एंडाइल फेलुक्वेयो की जगह खया जोंडो और तबरेज़ शम्सी को टीम में शामिल किया। खया जोंडो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 124वें खिलाड़ी बने। दक्षिण अफ्रीका का 118 का स्कोर सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट पार्क के साथ-साथ मेजबानों का अपने देश में भी सबसे छोटा स्कोर है। मेजबान टीम ने ज़िम्बाब्वे (118 vs दक्षिण अफ्रीका) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। दक्षिण अफ्रीका का इस मैदान पर इससे पहले सबसे छोटा स्कोर 129 था, जो उन्होंने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था और दक्षिण अफ्रीका में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 119 था, जो उन्होंने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिज़ाबेथ में बनाया था। भारत ने इस मैदान पर अभी तक 11 मैचों में चार मैच जीते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों में स्कोर फ़िलहाल 2-2 और आज भारतीय टीम सुपरस्पोर्ट पार्क में मेजबानों के खिलाफ तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 118 (खया जोंडो 25, जेपी डुमिनी 25, युजवेंद्र चहल 5/22, कुलदीप यादव 3/20)

Edited by Staff Editor