दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में लुंगी एनगीडी और ख्यालिहले जोंडो को जगह दी गई है। टीम की कप्तानी फाफ डू प्लेसी करेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय चयन पैनल के संयोजक लिंडा जोन्डी ने टीम चयन और जोन्डो और एनीगीडी को टीम में चुने जाने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि हम 2019 में होने वाले विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम का चयन कर रहे हैं। लुंगी एनगीडी अपने डेब्यू टी20 मैच में भी मैन ऑफ द मैच बने थे औऱ अपने डेब्यू टेस्ट में भी मैन ऑफ द् मैच बने। अब उन्हें 50 ओवरों के क्रिकेट में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ अगर जोन्डो की बात करें तो इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मैच में उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया था। अपनी पॉलिसी के तहत हम उनको मौका दे रहे हैं और विश्व कप की तैयारिय़ों के लिए ये नीति जरुरी है। लिंडा जोन्डी ने आगे कहा कि 2019 के विश्व कप में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए मोर्ने मोर्कल और क्रिस मॉरिस का टीम में आना अच्छी बात है। गौरतलब है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन 1 फरवरी से होगा। 1 फरवरी को डरबन में दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का आयोजन होगा। दोनों टीमों के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से आगे है। पहले तीन वनडे मैच के लिए प्रोटियाज की टीम इस प्रकार है। फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, क्टिंन डी कॉक, एबी डीविलियर्स, जीन पॉल डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, लुंगी एनगीडी, एंडाइल फेलुक्वेयो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ख्यालिहले जोंडो।