दक्षिण अफ्रीका ने T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का किया ऐलान, नियमित कप्तान को खास वजह से नहीं मिली जगह 

दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप 1 में रखा गया है
दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप 1 में रखा गया है

अगले महीने घरेलू सरजमीं पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालाँकि, पिछले साल अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाली नियमित कप्तान डेन वैन निकर्क (Dane van Niekerk) को शामिल नहीं किया गया है। निकर्क फिटनेस के स्तर खरी नहीं उतरीं, इसी वजह से उनका चयन नहीं किया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में सूने लूस अगले महीने से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगी।

Ad

सूने लूस ने निकर्क की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा पहले भी संभाला है, वहीं घरेलू सरजमीं पर हो रही भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रही त्रिकोणीय सीरीज में भी, वही टीम का नेतृत्व कर रही हैं। उनकी अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली है और 2 फरवरी को भारत के खिलाफ ईस्ट लंदन में फाइनल खेलने उतरेगी।

मंगलवार को महिला चयन संयोजक क्लिंटन डु प्रीज ने कहा,

डेन को फिटनेस बेंचमार्क के लिए न्यूनतम मानदंडों को पूरा करने का व्यापक अवसर दिया गया था। उन्होंने हाल ही में एक और फिटनेस टेस्ट किया और न्यूनतम मानदंडों को पूरा नहीं किया और यही कारण है कि वह चूक गई हैं। डेन ने 2 किलोमीटर के टाइम ट्रायल के लिए न्यूनतम आवश्यकता को पूरा नहीं किया। प्रबंधन ने उन्हें वहां पहुंचने की कोशिश में सहायता की लेकिन उन्होंने न्यूनतम आवश्यकता को पूरा नहीं किया। एक क्रिकेटर के रूप में डेन के कौशल सेट को क्रिकेट के मैदान पर हमेशा याद किया जाएगा। हमने उन्हें यह याद दिलाया है। हम फिटनेस स्तर को पूरा करने के लिए किए गए प्रयास की भी सराहना करते हैं।

डेन वैन निकर्क टूटे हुए टखने से उबर रही हैं और त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी फिटनेस आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहीं थी। हालांकि कोच हिल्टन मोरेंग का उस समय मानना था कि निकर्क वर्ल्ड कप तक तैयार हो जाएँगी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप के ग्रुप ए में 10 फरवरी को केपटाउन में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप ए में इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज शामिल हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

एनेरी डेर्कसेन, मरीज़ाने कैप, लारा गुडऑल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायन (उप-कप्तान), नादिन डी क्लर्क, शबनिम इस्माइल, तज़मीन ब्रिट्स, मसाबाता क्लास, लॉरा वोल्वार्ट, सिनालो जाफ्टा, नोनकुलुलेको म्लाबा, सूने लूस (कप्तान), एनेके बॉश, डेल्मी टकर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications