दक्षिण अफ्रीकी टीम को मिला नया कप्तान, प्रमुख बल्लेबाज को दी गई अहम जिम्मेदारी 

South Africa women
South Africa women's cricket team (Photo Courtesy : ICC)

दक्षिण अफ्रीका ने प्रमुख बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) को महिला टीम का नया अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है। 24 वर्षीय वोल्वार्ट को फिलहाल पाकिस्तान दौरे और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए यानी सिर्फ अगले दो महीने के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का समापन 15 अक्टूबर को होगा।

लॉरा वोल्वार्ट बनीं दक्षिण अफ्रीका की नई कप्तान

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद वोल्वार्ट की कप्तानी की समीक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सूने लूस पिछले हफ्ते कप्तानी पद से हट गई थीं। उनके हटने के लगभग एक हफ्ते के भीतर ही बोर्ड ने नए कप्तान को नियुक्त कर दिया है और इसका कारण पाकिस्तान सीरीज के लिए उप-कप्तान क्लो ट्रायन का उपलब्ध ना होना भी है।

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है, जहां उन्हें 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 1 सितंबर से होगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।

प्रेस रिलीज में वोल्वार्ट के हवाले से कहा गया,

"अगले दो सीरीज के लिए कप्तान का पद मिलना एक बड़ा सम्मान है। कुछ वर्षों तक इस टीम में खेलने के बाद से मुझे हमेशा कप्तानी करने की इच्छा रही है। मैं हमेशा नेतृत्व की भूमिका निभाना चाहती थी। यह (भूमिका) मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और फील्ड पर एक कप्तान के रूप में सोचने में मदद करेगी, जिससे मेरी बल्लेबाजी को भी मदद मिलेगी।"

उन्होंने आगे कहा,

"मैं केवल बल्लेबाजी में ही नहीं, बल्कि दूसरे तरीके से भी योगदान देने में सक्षम होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह अभी भी सच नहीं लगता है, लेकिन जब मैं पाकिस्तान में टीम के साथ मिलूंगी, तो यह सब और अधिक वास्तविक लगेगा।"
Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications