अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन के ऊपर जुर्माना लगाया है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए डरबन टेस्ट के दौरान नाथन लायन ने एबी डीविलियर्स के ऊपर गेंद को असभ्य तरीके से फेंका, जिसको लेकर उन पर मैच की 50 प्रतिशत फीस का जुर्माना लगाया गया है। नाथन लायन को आईसीसी के नियमानुसार लेवल 1 को तोड़ने का दोषी पाया गया और इसके चलते उनकी मैच फीस काटी गई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट की चौथी पारी के दौरान यह घटना देखने को मिली। नाथन लायन की गेंद को बल्लेबाज एडेन मार्करम ने एक रन लेने के लिए स्क्वायर लेग की तरफ धकेला और दूसरे छोर पर खड़े एबी डीविलियर्स रन लेने के लिए भागे लेकिन मार्करम ने उन्हें बीच पिच से वापस भेज दिया। डेविड वॉर्नर ने थ्रो को सीधा गेंदबाजी छोर पर फेंका और नाथन लायन ने एबी को रन आउट कर दिया। अबी डीविलियर्स पिच की क्रीज़ तक नहीं पहुँच पाए और उन्हें रन आउट करने के बाद लायन ने गेंद को असभ्य तरीके से एबी डीविलियर्स के ऊपर फेंका, जिस पर मैच रेफरी ने कड़ा एक्शन लिया और उनपर जुर्माना लगा दिया।
एबी डीविलियर्स और नाथन लायन के अलावा इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बीच भी झगड़ा देखा गया, जिसको लेकर इस मामले के कार्यवाई मैच रेफरी के पास चल रही है। वॉर्नर और डी कॉक के मामले में दोनों ख़िलाड़ी एक दूसरे से अप शब्द कहते हुए नजर आये। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई गहमागहमी का वीडियो दक्षिण अफ़्रीकी मीडिया ने प्रदर्शित किया है, हालांकि इस टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी के साथ 118 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 मार्च से पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जायेगा। इसे भी पढ़ें: SAvAUS: पहले टेस्ट में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र