टेस्ट मैच देखने और खेलने का अपना ही एक अलग मज़ा है। टीमें चाहे कोई भी हो 5 दिनों तक चलने वाला ये मैच यकीनन सबको पसंद आता है। समर्थक खिलाड़ियों की तरह ही दिन भर धूप में बैठे रहते हैं और उस टेस्ट मैच के फैसले का इंतज़ार करते हैं बिना गर्मी और धूप की फिक्र किए। ऐसे में जबसे डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है लोगों के बीच इसका आकर्षण और भी ज़्यादा बढ़ गया है। खबरों के मुताबिक साल 2016 के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल सकती है। हालांकि पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने डे-नाइट टेस्ट खेलने से इंकार कर दिया था पर अब वो इसे एक बार खेलकर देखना चाहते हैं। डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल को लेकर चल रही चर्चा आखिरकार खत्म हुई और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने एकमत होकर फ़्लडलाइट के नीचे इस गेंद से खेलने का निर्णय लिया है। जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के 2016 ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम तय नहीं किया है। पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कुछ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि वो भी इस डे-नाइट टेस्ट मैच को कराने के पक्ष में हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने प्रेस से कहा “पिछले सीज़न एडिलेड में खेला गया ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड डे-नाइट टेस्ट मैच काफी सफल रहा था इसलिए दक्षिण अफ्रीका से यहाँ टेस्ट मैच डे-नाइट के रूप में ही होगा”। इस बात की पुष्टि मुख्य रूप से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सचिव जेम्स सदरलैंड ने भी कर दी है, उन्होंने कहा “क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और उसके खिलाड़ियो से पूरी तरह बातचीत करने के बाद ही हमने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलने का मन बनाया है और वो भी इसमें पूरी तरह तैयार हैं”।