दक्षिण अफ्रीका ने चौथे एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कंगारू टीम सीरीज में 0-4 से पीछे

पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 4-0 की जबरदस्त बढ़त ले ली है। पांच मैचों की सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-4 से पीछे है और अगर वो आखिरी मैच भी हार गए तो इतिहास में पहली पार पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में उनका वाइटवॉश होगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 12 अक्टूबर को केपटाउन में खेला जाएगा। आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन डेल स्टेन की जगह टीम में शामिल किये गए काइल एबोट ने स्टीवन स्मिथ के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। 12 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों सहित जॉर्ज बेली भी पवेलियन लौट चुके थे। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच को एबोट ने आउट किया, वहीँ बेली को प्रीटोरियस ने आउट किया। 21 रन बनाकर कप्तान स्मिथ भी तबरेज़ शम्सी की गेंद पर आउट हो गए और दो गेंद बाद ट्रैविस हेड भी खाता खोले बिना चलते बने। यहाँ से मिचेल मार्श ने मैथ्यू वेड के साथ छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाये लेकिन काइल एबोट ने बाद में आकर दो और विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 36.4 ओवर में सिर्फ 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंत में क्रिस ट्रेमेन ने 23 रन बनाये। एबोट के चार विकेट के अलावा शम्सी ने दो और आरोन फन्गिसो ने दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। लंच के समय उनका स्कोर 32/2 था और क्विंटन डी कॉक के अलावा हाशिम अमला आउट हो चुके थे। यहाँ से कप्तान फाफ डू प्लेसी ने जेपी डुमिनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े और फिर राइली रूसो के साथ चौथे विकेट के लिए उन्होंने 55 रन जोड़े। डू प्लेसी ने 69 रनों की पारी खेली और जब वो आउट हुए तो दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 28 रनों की जरूरत थी। राइली रूसो ने अपने जन्मदिन के दिन विजयी चौका लगाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। रूसो 33 और फरहान बेहरदीन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिस ट्रेमेन ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा एडम ज़म्पा और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया। काइल एबोट को उनके 4 विकेटों के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 167 (वेड 52, मार्श 50, एबोट 4/40, शम्सी 3/36) दक्षिण अफ्रीका: 168/4 (डू प्लेसी 69, रूसो 33*, ट्रेमेन 2/48)