दक्षिण अफ्रीका ने एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 5-0 से वाइटवॉश किया

केपटाउन में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर 5-0 से कब्ज़ा कर लिया है। एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को वाइटवॉश का सामना करना पड़ा है। एकदिवसीय रैंकिंग में टॉप की टीम और विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए इस तरह की करारी हार बहुत बड़ा झटका है। आज ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 173 रनों की बेमिसाल पारी खेली लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके। दक्षिण अफ्रीका ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 52 रन के स्कोर तक हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक और कप्तान डू प्लेसी पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से राइली रूसो ने जेपी डुमिनी के साथ 178 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर किया। रूसो ने अपना तीसरा शतक पूरा किया और 122 रन बनाकर आउट हुए। जेपी डुमिनी ने 73 रनों का योगदान दिया। आखिर में डेविड मिलर ने भी 39 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 300 के पार पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम के ओवरों में वापसी करने की कोशिश की लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 327/8 का बढ़िया स्कोर बनाया। लक्ष्य के जवाब में डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए फिंच के साथ 72 रन जोड़े। लेकिन यहाँ पर इमरान ताहिर ने एक ही ओवर में फिंच और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट करके कंगारू टीम को झटका दिया। थोड़ी देर बाद जॉर्ज बेली भी 2 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद मिचेल मार्श के साथ वॉर्नर ने 64 रन जोड़े लेकिन मार्श को रबाडा ने 35 रनों पर चलता किया। वॉर्नर ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और अपना नौवां शतक पूरा किया। उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ 90 रन जोड़े और यहाँ तक मैच लगभग बराबरी का लग रहा था। लेकिन हेड के 35 रनों पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर शिकंजा कस लिया। डेविड वॉर्नर ने 173 रन बनाये लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49वें ओवर में 296 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर, काइल एबोट और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिया। एंडाइल फेलुक्वायो ने भी एक विकेट लिया। डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में 311 रन बनाने के लिए राइली रूसो को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। अब नवम्बर में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 327/8 (रूसो 122, डुमिनी 73) ऑस्ट्रेलिया: 296 (वॉर्नर 173, ताहिर 2/42)