फाफ डू प्लेसिस के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वन-डे में हराया

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को जोहानसबर्ग में खेले गए दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 142 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 361 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 37.4 ओवर में 219 पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (111) को शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही डू प्लेसिस के नाम दो खास रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। पहला वो एक ही मैदान पर तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बाद वह सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने पहला मैच 6 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मैच डरबन में बुधवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। क्विंटन डी कॉक (22) और रिली रोसोयू (75) ने 70 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। हैस्टिंग्स ने कॉक को ट्रेमैन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रोसोयू का आक्रमक खेल जारी रहा और उन्होंने कप्तान प्लेसिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। रोसोयू ने 81 गेंदों में 10 चौको की मदद से 75 रन बनाए। उन्हें हैस्टिंग्स ने स्थानापन्न खिलाड़ी वोरल के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान प्लेसिस को फिर जेपी डुमिनी (82) का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। डू प्लेसिस ने अपने वन-डे करियर का छठां शतक पूरा किया। उन्होंने 93 गेंदों में 13 चौको की मदद से 111 रन बनाए। मिचेल मार्श ने कप्तान स्मिथ के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। 58 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से तेजतर्रार 82 रन बनाने वाले डुमिनी को मार्श ने क्लीन बोल्ड करके अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद डेविड मिलर (26), फरहान बेहरादीन (13) ने छोटी-छोटी पारी खेली। वेन पार्नेल (8) और एनडील फेहलुकवायो (13) रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉन हैस्टिंग्स ने तीन, मिचेल मार्श ने दो और क्रिस ट्रेमैन ने एक विकेट लिया। 362 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम कभी मुकाबले में नजर नहीं आई। ओपनर डेविड वॉर्नर (50) और ट्रेविस हेड (51) को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज भी बल्लेबाज प्रोटीज गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही, आरोन फिंच (1) को रबाडा ने बेहरादीन के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद डेल स्टेन ने कप्तान स्मिथ (14) को विकेटकीपर कॉक के हाथों कैच कराकर कंगारू टीम को सबसे बड़ा झटका दिया। वॉर्नर ने 56 गेंदों में 7 चौके व एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उन्हें डुमिनी ने मिलर के हाथों कैच आउट कराया। ट्रेविस हेड ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और 45 गेंदों में 5 चौके व दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। उन्हें रबाडा ने LBW आउट किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वेन पार्नेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उन्होंने मिचेल मार्श (19), जॉर्ज बैली (9) और मैथ्यू वेड (33) को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा कागिसो रबाडा व एनडील फेहलुकवायो ने दो-दो विकेट लिए। डेल स्टेन, जेपी डुमिनी और इमरान ताहिर को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications