SAvAUS: चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक सीरीज जीती

cricket cover image

जोहान्सबर्ग टेस्ट के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों के बड़े अंतर से हराकर चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली है। दिन के शुरूआती डेढ़ घंटे में ऑस्ट्रेलिया के सभी 7 विकेट गिर गए और उनकी दूसरी पारी का स्कोर 119/10 रहा। वर्नन फिलैंडर ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 21 रन देकर 6 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद अपने घर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराकर इतिहास रचा है। इससे पहले 1966 और 70 में उन्होंने कंगारुओं को हराया था। ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन 612 रनों का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 88 रन बनाए। पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए कंगारू टीम को फिलैंडर ने पहली 4 गेंदों पर शॉन मार्श (7) और मिचेल मार्श (0) को पवेलियन भेजकर स्कोर 88/5 कर दिया। इसके बाद इस गेंदबाज ने अगला शिकार पीटर हैंड्सकोम्ब (24) को बनाया। फिलैंडर (21/6) ने 200 विकेट भी पूरे कर लिये तथा एक के बाद एक सभी मेहमान खिलाड़ियों को आउट कर 119 रनों पर पारी समाप्त कर 492 रनों के बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका को दिलाई। अंतिम टेस्ट खेल रहे मोर्ने मोर्कल को भी 2 विकेट मिले। उनके अलावा केशव महाराज को भी एक सफलता हासिल हुई। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम के शतक (152) की बदौलत 488 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेहमान टीम 221 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी मेजबान टीम ने 6 विकेट पर 344 रन बनाकर घोषित की और 612 रनों का लक्ष्य मेहमानों के सामने रखा लेकिन वे 119 रन पर ही आउट होकर मैच के साथ सीरीज भी 3-1 से हार गए। मैच में 9 विकेट लेने वाले फिलैंडर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सीरीज में 23 विकेट लेकर टॉप पर रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका: 488/10, 344/6 पारी घोषित ऑस्ट्रेलिया: 221/10, 119/10

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications