कॉक ने 178 रन की आतिशी पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया पर दिलाई आसान जीत

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को पांच मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 82 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 294 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी आसानी से 36.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 113 गेंदों में 16 चौके और 11 छक्कों की मदद से 178 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। डेविड वॉर्नर (40) और आरोन फिंच (33) ने पहले विकेट के लिए 64 रन की भागीदारी की। पार्नेल ने वॉर्नर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान स्टीवन स्मिथ (8) भी चमक नहीं दिखा पाए और फेह्लुक्वायो की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जॉर्ज बैली (74) ने टीम के लिए सर्वाधिक योगदान दिया जबकि पुछल्ले बल्लेबाज जॉन हैस्टिंग्स (51) ने भी अच्छा योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनडील फेह्लुक्वायो ने चार, डेल स्टेन ने दो और वेन पार्नेल व इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को कॉक और रोसो ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने 145 रन की साझेदारी करके मैच आसानी से दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में मोड़ दिया था। कॉक ने 113 गेंदों में 16 चौको और 11 छक्कों की मदद से 178 रन बनाए। वह विश्व के किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन की पारी खेलने के रिकॉर्ड से चूक गए। फिलहाल ये रिकॉर्ड भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 183* रन की पारी खेली थी। रोसो ने 45 गेंदों में 10 चौके व एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए। ज़म्पा ने रोसो को LBW करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद डेविड मिलर 10 और फरहान बेहरादीन 5 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए, लेकिन बोलैंड ने तीन व ज़म्पा ने एक विकेट हासिल की।

Edited by Staff Editor