SAvBAN: पहले एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने किम्बर्ले में खेले गये पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशफिकुर रहीम के शतक की बदौलत 278/6 का स्कोर बनाया था, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 282 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 43वें ओवर में ही जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहले विकेट की सबसे बड़ी और कुल मिलाकर पहले विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मुशफिकुर रहीम (110*) के पांचवें शतक की बदौलत 278 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इमरुल कायेस (31) और महमुदुल्लाह (26) ने उपयोगी योगदान दिया। शाकिब अल हसन ने अपनी 29 रनों की पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 5000 रन पूरे किये। कगिसो रबाडा ने 43 रन देकर चार विकेट लिए। ड्वेन प्रिटोरियस ने दो और इमरान ताहिर ने एक विकेट लिया। जवाब में बांग्लादेश के गेंदबाजों को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी और क्विंटन डी कॉक (168*) ने 13वां और हाशिम अमला (110*) ने 26वां शतक लगाया। तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त ले ली है और दूसरा मैच 18 अक्टूबर को पार्ल में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 278/7 (मुशफिकुर रहीम 110*, कगिसो रबाडा 4/43) दक्षिण अफ्रीका: 282/0 (क्विंटन डी कॉक 168*, हाशिम अमला 110*)

Edited by Staff Editor