SAvBAN: एबी डीविलियर्स के तूफानी शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरे एकदिवसीय मैच में 104 रनों से हराया

एबी डीविलियर्स के ताबड़तोड़ 176 रनों की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 104 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 353 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एबी डीविलियर्स ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 104 गेंदों पर 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 176 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम जवाब में 47.5 ओवरो में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मर्तजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन पिछले मैच में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। हालांकि 90 रनों पर दो लगातार विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश मैच में वापसी करता दिखा। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पहले तो क्विंटन डी कॉक को एलबीडब्ल्यू आउट कर सलामी साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी को भी बोल्ड कर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका दिया। लेकिन इसके बाद हाशिम अमला और एबी डीविलियर्स के बीच 136 और जेपी डुमिनी और डीविलियर्स के बीच 117 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 353 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से रुबेल हसन ने 10 ओवरों में 62 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका तमीम इकबाल के रुप में 44 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद 69 रन पर दूसरा विकेट भी गिर गया लेकिन यहीं से इमरुल काएस और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 93 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। इमरुल काएस ने 68 और मुशफिकुर रहीम ने 60 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडिले फिलुकवायो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। डीविलियर्स आज अपने पुराने फॉर्म में नजर आए और मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। उन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (176 रन) खेली और एकदिवसीय क्रिकेट का अपना 25वां शतक जड़ा। डीविलियर्स के अलावा हाशिम अमला ने 85 और जेपी डुमिनी ने 30 रन बनाए। डीविलियर्स को उनकी शानदार 176 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया। श्रृंखला का अगला मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor