दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 20 रनों से हराया

बांग्लादेश के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 20 रन से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बना पाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हाशिम अमला (3) के रूप में उन्होंने 18 रन के कुल स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (59 रन 44 गेंद) ने एबी डीविलियर्स (49 रन 27 गेंद) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इसके बाड़े डेविड मिलर (25*) और बेहरदीन ने (36*) रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन पर पहुंचा दिया। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने 2 विकर चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इमरुल कायेस (10) और सौम्य सरकार (47) ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इनके आउट होने के बाद विकेट गिरना शुरू हो गए। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 9 ओवर में 90 रन से ज्यादा था लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद स्थिति में बदलाव आया और आवश्यक रनरेट में भी बढ़ोतरी होने से दबाव बढ़ता चला गया तथा पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बना सकी। सफीउद्दीन ने 27 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाकर अच्छा खेल दिखाया। पीटरसन हेंड्रिक्स, फ्रिलिंक, फेंलुकवायो ने 2-2 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका: 195/4

बांग्लादेश: 175/4

Edited by Staff Editor