SAvBAN: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को तीसरा वन-डे भी हराकर सूपड़ा साफ़ किया

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वन-डे को 200 रनों से जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में 369/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश को 169 रनों पर समेट दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए लगभग सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टेम्बा बवुमा (48) और क्विंटन डी कॉक (73) ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। इसके बाद डू प्लेसी ने 91 और मार्कराम ने 66 रन बनाकर रनरेट बरकरार रखा। अंतिम ओवरों में बेहरदीन (33) और कगिसो रबाडा (23) ने तेज बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट पर 369 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मोर्तजा और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।

लम्बे स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को इमरुल कायेस के रूप में पहला झटका 3 रन के निजी स्कोर पर लगा। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। शाकिब अल हसन ने संघर्ष करते हुए 63 रन बनाए। उनके अलावा सब्बीर रहमान ने 39 रनों की पारी खेली लेकिन यह नाकाफी थी और पूरी टीम 41वें ओवर में 169 रनों पर सिमट गई। डैन पीटरसन ने 3 और इमरान ताहिर और मार्कराम ने 2-2 विकेट झटके। फाफ डू प्लेसी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया और क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका: 369/6 (डू प्लेसी 91, तस्कीन अहमद 69/2)

बांग्लादेश: 169/10 (शाकिब अल हसन 63, पीटरसन 44/3)