SAvBAN, दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पारी और 254 रनों के बड़े अंतर से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा

दक्षिण अफ्रीका ने ब्लोमफोंटेन में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही बांग्लादेश को पारी और 254 रनों के बड़े अंतर से हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के 573/4 के जवाब में कल बांग्लादेश की पहली पारी 147 रनों पर समाप्त हुई थी और आज फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी भी सिर्फ 172 रनों पर सिमट गई। कगिसो रबाडा ने मैच में 10 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। डीन एल्गर (दो मैच, 330 रन) को सीरीज में दो शतक लगाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। दूसरे दिन के स्कोर 7/0 से आगे खेलते हुए लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 92/4 हो चुका था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों खासकर रबाडा ने मैच खत्म करने में देर नहीं की और 42.4 ओवरों में ही मेहमानों को ढेर कर दिया। रबाडा के अलावा एंडाइल फेलुक्वेयो ने तीन और डुआने ओलिवियर एवं वेन पार्नेल ने एक-एक विकेट लिया। महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये। दोनों टीमों के बीच अब 15 अक्टूबर से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले बांग्लादेश की टीम 12 अक्टूबर को क्रिकेट साउथ अफ्रीका XI के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 573/4 बांग्लादेश: 147 एवं 172 (महमुदुल्लाह 43, कगिसो रबाडा 5/30)