टॉन्टन में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 171/6 ही बना सकी। क्रिस मॉरिस को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। एबी डीविलियर्स ने भी 46 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। ये मैच एक और ख़ास रिकॉर्ड के लिए भी याद रखा जाएगा। इंग्लैंड के जेसन रॉय टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। साथ ही टॉन्टन में लगभग 18 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई, यहाँ आखिरी मैच 1999 विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। दक्षिण अफ्रीका को रीज़ा हेंड्रिक्स (7) के तौर पर पहला झटका चौथे ओवर में लगा। आठवें ओवर में मंगालिसो मोसेहले भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। जेजे स्मट्स ने 45 रनों की बढ़िया पारी खेली। डेविड मिलर आज फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 8 रन बनाकर 14वें ओवर में आउट हुए। एबी डीविलियर्स ने 20 गेंदों में 46 रनों की धुआंधार पारी खेली। फरहान बेहरदीन ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को 174/8 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इंग्लैंड की तरफ से टॉम करन ने 3 और लियम प्लंकेट ने 2 विकेट लिया। डेविड विली, क्रिस जॉर्डन और लियम डॉसन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड को सैम बिलिंग्स (3) के रूप में पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया। इसके बाद जेसन रॉय (67) और जॉनी बैर्स्टो (47) ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े और मैच इंग्लैंड के पक्ष में था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन वापसी की और इंग्लैंड की पारी को धीमा कर दिया। जेसन रॉय विवादास्पद तरीके से आउट हो गए, रन लेने के चक्कर में वो गेंद के रास्ते में आ गये थे। अपना पहला मैच खेल रहे लियम लिविंगस्टोन भी 16 रन ही बना सके। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन एंडाइल फेलुक्वेयो ने अपनी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच जीत लिया। क्रिस मॉरिस ने सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा डेन पैटरसन और फेलुक्वेयो ने 1-1 विकेट लिया। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच 25 जून को कार्डिफ में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 174/8 (डीविलियर्स 46, टॉम करन 3/33) इंग्लैंड: 171/6 (जेसन रॉय 67, क्रिस मॉरिस 2/18)