दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 340 रनों के विशाल अंतर से हरा कर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करली है। मेहमान टीम ने अपनी घातक गेंदबाज़ी की बदौलत मेजबानों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मैच के चौथे दिन ही मजबूत इंग्लैंड को आसानी से पराजित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के विशाल लक्ष्य 474 के जवाब में इंग्लैंड की पारी सिर्फ 133 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक (42) ही दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के सामने सबसे ज्यादा संघर्ष कर सके। इनके अलावा मोईन अली (27), बेन स्टोक्स (18), जॉनी बेयरस्टो (16) ने अपनी टीम के हिट में अहम योगदान दिया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इन सभी के अलावा मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज़ दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के सामने नहीं टिक सका। मेहमान टीम की तरफ से क्रिस मोरिस, केशव महाराज और वर्नन फिलैंडर ने अपनी घातक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मेजबानों को एकतरफा पराजित किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वर्नन फिलैंडर तथा केशव महाराज को 3-3, वहीँ क्रिस मोरिस और डूआने ओलिवियर को 2-2 विकेट प्राप्त हुए। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में डीन एल्गर (80), हाशिम अमला (87) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (63) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 343/9 का स्कोर खड़ा किया था, वहीँ इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 205 रन बनाकर ही सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। फाफ डू प्लेसी के अलावा क्रिस मॉरिस ने भी टीम में वापसी की थी। जेपी डुमिनी और थ्युनिस डी ब्रुइन को टीम में जगह नहीं मिली, वहीँ प्रतिबंध के कारण टीम से बाहर हुए कगिसो रबाडा की जगह डूआने ओलिवियर को टीम में शामिल किया गया था। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 335 एवं 343/9 पारी घोषित इंग्लैंड: 205 एवं 133