सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 188/4 का स्कोर बनाया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने मैन ऑफ़ द मैच हेनरिक क्लासेन की धुआंधार पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। क्लासेन ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 69 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत को रोहित शर्मा (0) के रूप में दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन (24) ने दूसरे विकेट के लिए सुरेश रैना के साथ 44 रन जोड़े। विराट कोहली आज फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/3 था और दक्षिण अफ्रीका ने इसमें दो मेडेन फेंककर बढ़िया दबाव बनाया था। मनीष पांडे ने चौथे विकेट के लिए रैना के साथ 45 रन जोड़े, लेकिन 11वें ओवर में रैना 31 रन बनाकर आउट हो गए और भारतीय पारी एक बार फिर मुश्किल में दिखने लगी। दक्षिण अफ्रीका के पास भारत को कम स्कोर पर समेटने का बढ़िया मौका था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी आज कुछ अलग ही रंग में दिखे।उन्होंने मनीष पांडे के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रनों की धुआंधार एवं अविजित साझेदारी निभाई और भारत को 188/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। मनीष पांडे 79 (48 गेंद) और महेंद्र सिंह धोनी 52 (28 गेंद) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 103 और आखिरी पांच ओवरों में 64 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जूनियर डाला ने दो और जेपी डुमिनी एवं एंडाइल फेलुक्वेयो ने एक-एक विकेट लिया। डेन पैटरसन ने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 51 रन दिए। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 5 ओवर तक दो झटके लग चुके थे और उनका स्कोर 38 था। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मैच का रुख ही मोड़ दिया। क्लासेन ने 22 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक लगाया और तीसरे विकेट के लिए जेपी डुमिनी के साथ 93 रन जोड़े। 10 ओवर के बाद मेजबानों का स्कोर 84/2 था और आखिरी 60 गेंदों में उन्हें जीत के लिए 105 रनों की जरूरत थी। 14वें ओवर में जयदेव उनादकट ने क्लासेन और 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर (5) को आउट करके मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की। आखिरी 5 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत थी और उनके 6 विकेट बाकी थे। कप्तान जेपी डुमिनी ने 18वें ओवर में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया और 40 गेंदों में नाबाद 64 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 8 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट ने 2 और अपना पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर एवं हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवरों में रिकॉर्ड 64 रन दिए। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 188/4 (मनीष पांडे 79*, एमएस धोनी 52*) दक्षिण अफ्रीका: 189/4 (हेनरिक क्लासेन 69, जेपी डुमिनी 64*)