दक्षिण अफ्रीका ने डब्लिन में खेले गए पहले महिला वनडे में आयरलैंड को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए मेजबान आयरलैंड सिर्फ 69 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। शबनिम इस्माइल (3/16) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह पूरी तरह गलत साबित हुआ। 4 के स्कोर तक ही उनके तीन विकेट गिर चुके थे और इस खराब शुरुआत से आयरलैंड की टीम उबर नहीं पाई। सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 10 से ज्यादा रन बना सकीं, जिसमें जॉर्जिना डेम्पसी ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रन बनाये। पूरी टीम सिर्फ 27.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। शबनिम इस्माइल के अलावा कप्तान सुने लूस ने भी तीन विकेट लिए।
छोटे लक्ष्य के जवाब में पांचवें ओवर में 15 के स्कोर पर लॉरा वोल्वार्ट (8) आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद लारा गुडऑल ने नाबाद 32 और एंड्री स्टेन ने नाबाद 21 रनों की पारी खेलकर टीम को 34 ओवर शेष रहते जबरदस्त जीत दिला दी। आयरलैंड की तरफ से एकमात्र विकेट जॉर्जिना डेम्पसी ने ही लिया।
वनडे सीरीज का दूसरा मैच 14 जून को डब्लिन में ही खेला जाएगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था। गौरतलब है कि वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।