दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को टेम्बा बवुमा के शतक की बदौलत 206 रनों के विशाल अंतर से हराया

बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले गए एकमात्र एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को एकतरफा मुकाबले में 206 रनों से हरा दिया। अपना पहला मैच खेल रहे टेम्बा बवुमा ने आज बेहतरीन शतक लगाया और उनकी पारी का आयरलैंड के पास कोई जवाब नहीं था। उन्हें 113 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आयरलैंड की टीम अब 27 सितम्बर को बेनोनी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलेगी। आज टॉस जीतकर आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया लेकिन उनका ये फैसला शुरुआत से ही गलत साबित हो गया। पहले विकेट के लिए अपना पहला मैच खेल रहे टेम्बा बवुमा ने क्विंटन डी कॉक के साथ 24 ओवरों में 159 रन जोड़ डाले। डी कॉक 82 रन बनाकर केविन ओ'ब्रायन की गेंद पर आउट हुए। हालांकि बवुमा ने अपना शतक पूरा किया और अपने पहले एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले वो विश्व के 12वें और कोलिन इनग्राम के बाद दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बलेबाज बने। कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 21 और डेविड मिलर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। बवुमा को 113 रनों पर क्रेग यंग ने आउट किया। भारत की तरफ से केएल राहुल ने अपने पहले ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में शतक लगाया था। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 44वें ओवर में 267/5 था और यहाँ से जेपी डुमिनी ने पांचवें विकेट के लिए फरहान बेहरदीन के साथ धुआंधार 87 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बेहरदीन 50 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए और डुमिनी 52 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के 354/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग ने तीन और केविन ओ'ब्रायन ने दो विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। जॉन एंडरसन और गैरी विल्सन भी जल्दी आउट हो गए। पॉल स्टर्लिंग ने 40 और केविन ओ'ब्रायन ने 41 रन बनाये लेकिन बाकी के बल्लेबाज असफल रहे। आयरलैंड ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 47 रनों में गँवा दिए और पूरी टीम सिर्फ 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेपी डुमिनी ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में भी 4 विकेट लिए। उनके अलावा वेन पार्नेल और आरोन फन्गिसो ने दो-दो विकेट लिए। कगिसो रबाडा और ड्वेन प्रिटोरियस ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 354/5 (बवुमा 113, डी कॉक 82, यंग 3/81) आयरलैंड: 148 (ओ'ब्रायन 41, डुमिनी 4/16)