डेल स्टेन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराया

सेंचूरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 204 रनों के विशाल अंतर से हराकर टेस्ट और सीरीज, दोनों पर कब्ज़ा कर लिया है। डेल स्टेन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और हेनरी निकोल्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। दोनों परियों में अर्धशतक लगाने वाले क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका ने कल के स्कोर 105/6 से आगे खेलना शुरू किया और लंच से पहले 132/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य मिला लेकी डेल स्टेन ने शुरुआत में ही टॉम लैथम, मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन भी सिर्फ 5 रन बनाकर वर्नन फिलैंडर की गेंद पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद हेनरी निकोल्स ने बीजे वॉटलिंग के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े लेकिन 75 के स्कोर पर वॉटलिंग 32 रन बनाकर डेन पाईट की गेंद पर आउट हो गए। हेनरी निकोल्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे क्षोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। मिचेल सैंटनर 16, डग ब्रेसवेल 30, टिम साउदी 14 और नील वैगनर 3 रन बनाकर आउट हुए। वैसे निकोल्स ने सैंटनर के साथ 43 और ब्रेसवेल के साथ 46 रनों की साझेदारी की। आखिरी विकेट के तौर पर हेनरी निकोल्स को स्टेन ने 76 रनों पर चलता किया और अपने पांच विकेट पूरे किये। 195 रनों पर न्यूजीलैंड की पूरी टीम पवेलियन में थी और दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था और इस तरह से मेहमान टीम को खाली हाथ लौटना पड़ेगा। न्यूज़ीलैंड की टीम अब सितम्बर में तीन टेस्ट की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी, वहीँ दक्षिण अफ्रीका की टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेलेगी। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 481/8 एवं 132/7 न्यूजीलैंड: 214 एवं 195