दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को ऑकलैंड में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय में 6 विकेट से हराकर 3-2 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 149 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और दक्षिण अफ्रीका ने 33वें ओवर ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच कगिसो रबाडा ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए। बल्लेबाजी में फाफ डू प्लेसी ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। जीत की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपनी एकदिवसीय में नंबर 1 की रैंकिंग को बरक़रार रखा है। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और कगिसो रबाडा ने पिछले मैच के हीरो मार्टिन गप्टिल को सिर्फ 4 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद केन विलियमसन, रॉस टेलर और ल्युक रोंकी जल्दी-जल्दी आवर हो गए और 20वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 72/5 था। डीन ब्राउनली ने 24 रन बनाये। जेम्स नीशम भी 23वें ओवर में 24 रन बनाकर आउट हो गए और न्यूजीलैंड का स्कोर 87/6 हो गया। मिचेल सैंटनर (24) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (32) ने सातवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद 17 रनों के अंदर बचे हुए 4 विकेट गिर गए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 41.1 ओवर में 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने 3, इमरान ताहिर और एंडाइल फेलुकवेयो ने 2-2, क्रिस मॉरिस ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 48 रनों तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। क्विंटन डी कॉक 6, हाशिम अमला 8 और जेपी डुमिनी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से फाफ डू प्लेसी ने कप्तान एबी डीविलियर्स के साथ 40 रन जोड़े। डीविलियर्स ने 23 रन बनाये। इसके बाद फाफ डू प्लेसी (51*) ने डेविड मिलर (45*) के साथ तेज़ 62 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। दोनों टीमों के बीच अब 8 मार्च से ड्यूनेडीन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होगा। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 149 (कॉलिन डी ग्रैंडहोम 32, रबाडा 3/25, ताहिर 2/14) दक्षिण अफ्रीका: 150/4 (डू प्लेसी 51*, डेविड मिलर 45*, जीतन पटेल 2/26)