Create

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 206 रनों के बड़े अंतर से हराया

पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले गए पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 206 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। 488 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम पांचवें दिन पहले सेशन में ही 281 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा टेस्ट 2 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। मैच में शतक और अर्धशतक लगाने वाले स्टीफन कुक (59 एवं 117) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चौथे दिन के स्कोर 240/5 से आगे खेलते हुए श्रीलंका को कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के रूप में दिन के तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। मैथ्यूज़ ने 59 रन बनाये और उन्हें काइल एबोट ने आउट किया। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा को भी 22 के स्कोर पर एबोट ने चलता किया। चार गेंद बाद फिलैंडर ने रंगना हेराथ को भी 3 के स्कोर पर आउट कर दिया। 274 के स्कोर पर दुश्मांथा चमीरा खाता खोले बिना और 281 के स्कोर पर नुवान प्रदीप 4 रन बनाकर आउट हुए और दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीत लिया। चमीरा को रबाडा और प्रदीप को केशव महाराज ने आउट किया। सुरंगा लकमल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में कगिसो रबाडा और केशव महराज ने 3-3, काइल एबोट ने 2 और वर्नन फिलैंडर ने 1 विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में स्टीफन कुक के अलावा डीन एल्गर, जेपी डुमिनी, फाफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक लगाये। गेंदबाजी में फिलैंडर ने मैच में 6, काइल एबोट ने 5, कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने 4-4 विकेट लिए। श्रीलंका के लिए सिर्फ सुरंगा लकमल ही गेंदबाजी में प्रभावित कर पाए और पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में श्रीलंका की तरफ से पूरे मैच में सिर्फ दो अर्धशतक लगे। दूसरी पारी में कुसल मेंडिस और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने ये आंकड़ा पार किया था। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 286 एवं 406/6 श्रीलंका: 205 एवं 281

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment