दक्षिण अफ्रीका ने पल्लेकेले में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने मैन ऑफ़ द मैच रीज़ा हेंड्रिक्स के डेब्यू मैच में लगाए गए शतक की बदौलत 363/7 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 285 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका छठा ओवर में क्विंटन डी कॉक (2) के रूप में 42 के स्कोर पर लगा। इसके बाद रीज़ा हेंड्रिक्स ने हाशिम अमला (59) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया। फाफ डू प्लेसी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रीज़ा हेंड्रिक्स ने एक छोर संभाले रखा और जेपी डुमिनी के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। हेंड्रिक्स ने 88 गेंदों में अपने डेब्यू मैच में ही पहला शतक जड़ा और ऐसा करने वाले वह विश्व के 14वें और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज बने। हालाँकि शतक के तुरंत बाद वह 102 रन बनाकर आउट हो गए। जेपी डुमिनी ने 70 गेंदों में 92 रनों की धुआंधार पारी खेली और डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 103 रन जोड़कर टीम को 300 के पार पहुंचाया। डेविड मिलर ने भी 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में एंडाइल फेलुकवायो ने 24 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 360 के पार पहुंचने में मदद की। श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने चार, लहिरु कुमार ने दो और अकिला धनंजय ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और 27वें ओवर में स्कोर 155/6 हो गया था। उपुल थरंगा 19, निरोशन डिकवेला 10, कुसल परेरा 27, कुसल मेंडिस 31, थिसारा परेरा 16 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ 32 रन बनाकर आउट हो चुके थे। यहाँ से धनंजय डी सिल्वा ने अकिला धनंजय (37) के साथ सातवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 250 के स्कोर पर अकिला के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी ज्यादा देर नहीं चली और 45.2 ओवर में पूरी टीम 285 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। धनंजय डी सिल्वा ने 66 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी ने चार, एंडाइल फेलुकवायो ने तीन, तबरेज़ शम्सी ने दो और विलेम मुल्डर ने एक विकेट लिया। रीज़ा हेंड्रिक्स दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 127वें खिलाड़ी बने। सीरीज का चौथा मैच 8 अगस्त को पल्लेकेले में ही खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 363/7 (रीज़ा हेंड्रिक्स 102, जेपी डुमिनी 92, हाशिम अमला 59, डेविड मिलर 51, थिसारा परेरा 4/75) श्रीलंका: 285 (धनंजय डी सिल्वा 84, लुंगी एनगीडी 4/57)