दक्षिण अफ्रीका ने दांबुला में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 42.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक को शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम ने महज 56 रन तक उपुल थरंगा (9), कुसल मेंडिस (0) और कुसल परेरा (12) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद निरोशन डिकवेला (69) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पारी को संभालते हुए 67 रनों की साझेदारी की। हालांकि डिकवेला के आउट होने के बाद कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। शेहान जयसूर्या (18 रन) और थिसारा परेरा (19) को शुरूआत मिली, लेकिन वो दोनों ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 244-8 तक ही पहुंच पाई। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 79 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी और एंडाइल फेलुकवायो ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम को हाशिम अमला (43) और क्विटंन डी कॉक ने शानदार शुरूआत दिलाते हुए पहले विकेट लिए 91 रन जोड़े। डी कॉक ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, इस बीच उन्हें कप्तान फाफ डू प्लेसी 49 रनों का भी अच्छा साथ मिला। हालांकि इस बीच श्रीलंका के गेंदबाजों ने अपनी टीम को मैच में वापसी कराई और एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 192-5 हो गया था। इसके बाद जेपी डुमिनी (32) और वियम मल्डर (19) को आसान जीत दिला दी। श्रीलंका के लिए अकीला धनंजय ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हैं और सीरीज का तीसरा मुकाबला 5 अगस्त को पल्लेकेले में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर: श्रीलंका: 244/8 (एंजेलो मैथ्यूज- 79*, निरोशन डिकवेला- 67, एंडाइल फेलुकवायो- 3/44) दक्षिण अफ्रीका: 246/6 (क्विंटन डी कॉक- 87, फाफ डू प्लेसी- 49, अकीला धनंजय- 3/60)