दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 120 रन से हराया, इमरान ताहिर ने लिया हैट्रिक

<p>

दक्षिण अफ्रीका ने ब्लोमफोंटेन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 120 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 47.3 ओवर में 198 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 24 ओवर में 78 रन बनाकर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने हैट्रिक समेत 6 विकेट चटकाए। वो सबसे ज्यादा उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने। डेल स्टेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (60 रन, 2 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। 7 रन के स्कोर पर ही डीन एल्गर के रुप में टीम को पहला झटका लग गया और 9 रन पर रीजा हैन्ड्रिक्स भी आउट हो गए। 49 रन तक प्रोटियाज टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। यहां से पांचवे विकेट के लिए खाया जोन्डो (21) और क्रिस्टयन जोन्कर (25 रन) ने 36 रन की साझेदारी जरुर की लेकिन 85 के स्कोर पर पांचवा विकेट गिरने के बाद पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। कप्तान जेपी डुमिनी महज 5 रन बना पाए और एडेन मार्करम ने 35 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की पारी जल्द ही सिमटती नजर आ रही थी लेकिन लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे डेल स्टेन (60 रन, 85 गेंद, 8 चौका, 1 छक्का) और एंडिले फेहलुकवायो (28 रन, 44 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने 8वें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से टेंडई चतारा ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम कभी सहज नजर नहीं आई। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने हैट्रिक विकेट लिया। उन्होंने 6 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए। डेल स्टेन ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। इसी का नतीजा था कि जिम्बाब्वे की टीम मात्र 78 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

संक्षिप्त स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका : 198

जिम्बाब्वे: 78