पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले गए ऐतिहासिक चार दिवसीय डे-नाईट टेस्ट के दूसरे ही दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को एक पारी और 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 309/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों को मिलाकर 200 रन भी नहीं बना सकी। दूसरे दिन ज़िम्बाब्वे की पहली पारी सिर्फ 68 रनों पर सिमट गई और उसके बाद फॉलोऑन पारी में भी ज़िम्बाब्वे की टीम 121 रन ही बना सकी। मैच का एकमात्र शतक लगाने वाले एडेन मार्कराम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहले दिन के स्कोर 30/4 से आगे खेलते हुए मेहमानों की पहली पारी 68 रनों पर समाप्त हुई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह ज़िम्बाब्वे का पांचवां सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा यह 2017 में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। मोर्ने मोर्कल ने पांच साल टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 विकेट लिए। उनके अलावा कगिसो रबाडा और एंडाइल फेलुक्वेयो ने दो-दो और वर्नन फिलैंडर ने एक विकेट लिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पर कर सके। काइल जार्विस ने 23 और रयान बर्ल ने 16 रन बनाये। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों की बढ़त मिली और उन्होंने ज़िम्बाब्वे को फॉलोऑन के लिए बुलाया। दूसरी पारी में भी मेजबान टीम के गेंदबाजों ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों को राहत नहीं लेने दी और पहली पारी में 30.1 ओवर में ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में भी मेजबान टीम सिर्फ 42.3 ओवरों में ही 121 रन बनाकर ढेर हो गई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये और पूरे टेस्ट में कोई भी बल्लेबाज 25 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। पहली पारी में गेंदबाजी नहीं करने वाले केशव महाराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उनके अलावा एंडाइल फेलुक्वेयो ने तीन और वर्नन फिलैंडर एवं कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया। आईसीसी ने हाल ही में चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी, लेकिन इस टेस्ट के परिणाम को देखते हुए अब यह कहना मुश्किल है कि आगे अब ऐसा टेस्ट कब खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी, वहीं ज़िम्बाब्वे की टीम एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 309/9 ज़िम्बाब्वे: 68 एवं 121