ZIMvSA: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पहले टी20 मैच में 34 रन से हराया

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका ने ईस्ट लंदन में खेले गए पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 34 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 126 रन बनाकर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इमरान ताहिर का ये टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और वो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 11 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 5 और गिहान क्लोएटे 2 रन ही बना सके। 52 रन के स्कोर पर कप्तान फाफ डू प्लेसी भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से रेसी वान डर डसेन (56 रन, 44 गेंद, 5 चौका, 1 छक्का) और डेविड मिलर (39 रन, 34 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का) ने चौथे विकेट के लिए 87 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से काएले जारविस ने 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही और महज 11 रन तक टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। इमरान ताहिर ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज जिम्बाब्वे पर शिकंजा कस दिया। जिम्बाब्वे के 3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। पीटर मूर (44 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 5 छक्का) और ब्रेंडन मवूता (28 रन, 14 गेंद, 2 चौका, 2 छक्का) ने पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

संक्षिप्त स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका: 160/6

जिम्बाब्वे: 126