किम्बर्ले में तीन वन-डे मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 34.1 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 26।1 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। जिम्बाब्वे के सोलोमन मीरे बिना खाता खोले लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद विकेट पतझड़ शुरू हो गया। जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया और लगातार आउट होते रहे। एल्टन चिगुम्बुरा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 27 रन बनाए। उनके अलावा हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 25 रन बनाए। मेहमान टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। मेजबान टीम की तरफ से लुंगी एनगिडी ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा कगिसो रबाडा, आन्दिल फेहलुकवायो और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही। डीन एल्गर महज 2 रन बनाकर चतारा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स (5) भी चलते बने। इस समय कुल स्कोर 25 रन था। 40 रन बने थे तभी एडेन मार्करम (27) को चतारा ने चिगुम्बुरा के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। हेनरिक क्लासेन ने धैर्य का परिचय देते हुए 44 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। जेपी डुमनी ने नाबाद 16 रन बनाए और विलियम मल्डर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे और मेजबान टीम ने सताईसवें ओवर की पहली गेंद पर 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिम्बाब्वे के लिए चतारा और मसाकाद्जा ने 2-2 विकेट झटके।
दक्षिण अफ्रीका के लिए जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले लुंगी एनगिडी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
जिम्बाब्वे: 117/10 (चिगुम्बुरा 27, एनगिडी 19/3)
दक्षिण अफ्रीका: 119/5 (क्लासेन 44, चतारा 12/2)