दक्षिण अफ्रीका ने पोचेफस्ट्रूम में खेले गए दूसरे टी20 में ज़िम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबानों ने 16वें ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डेन पैटरसन (2/22) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और इसी वजह से बड़ा स्कोर नहीं बन सका। पावरप्ले में ज़िम्बाब्वे का स्कोर 34/2 था। ब्रेंडन टेलर ने 29 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 35 गेंदें खेलीं और इसी वजह से ज़िम्बाब्वे ने 10वें ओवर में 50 रन पूरे किये। शॉन विलियम्स ने 28 गेंदों में 41 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया और मेहमान टीम 150 का आंकड़ा नहीं छू पाई। टेंडाई चिसोरो ने अंत में 11 गेंदों में 14 रन बनाकर टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेन पैटरसन, लुंगी एनगीडी और रॉबर्ट फ्राईलिंक ने 2-2 और तबरेज़ शम्सी ने एक विकेट लिया।
133 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे। रैसी वैन डर डुसेन सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए और पावरप्ले के तुरंत बाद क़्विंटन डी कॉक 26 और फाफ डू प्लेसी 12 रन बनाकर आउट हो गए। जेपी डुमिनी (33*) ने हेनरिक क्लासेन (22) के साथ मिलकर टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और क्लासेन के आउट होने के बाद डेविड मिलर (19*) के साथ मिलकर टीम को 26 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलिययम्स ने दो और क्रिस एमपोफु एवं ब्रैंडन मवुटा ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 14 अक्टूबर को बेनोनी में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ज़िम्बाब्वे: 132/7 (शॉन विलियम्स 41, रॉबर्ट फ्राईलिंक 2/20, डेन पैटरसन 2/22)
दक्षिण अफ्रीका: 135/4 (जेपी डुमिनी 33*, शॉन विलियम्स 2/25)