आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। लीसेस्टर में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं ने पाकिस्तान की महिलाओं को 3 विकेट से पराजित कर दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 6 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। लिजेल ली ने सबसे अधिक 60 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैच जिताने वाली शबनिम इस्माइल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज आयशा जाफर को आउट किया। उन्हें कैप ने 9 रन के निजी योग पर बोल्ड किया। टीम का कुल स्कोर इस समय 10 रन था। इसके बाद जावेरिया खान को डेनियल्स ने 17 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। 43 रनों पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी पाकिस्तान का तीसरा विकेट बिस्माह मारूफ के रूप में गिरा, उन्हें चैटी ने नैकेर्क की गेंद पर स्टम्पिंग किया। इस वक्त टीम का कुल स्कोर 61 रन था। इसके बाद नाहिदा खान ने नइन आबिदी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। आबिदी को 22 रन के निजी स्कोर पर लुअस ने चैटी के हाथों कैच कराया। दूसरे छोर पर नाहिदा ने निचले क्रम तक की पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर पूरे ओवर खेले और 8 विकेट पर 206 रन बनाए। नाहिदा ने 79 रन बनाने के बाद रनआउट के रूप में अपना विकेट गंवाया। दक्षिण अफ्रीका की इस्माइल और डेनियल्स को दो-दो सफलताएं मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत बेहद मजबूत रही। पहले विकेट के लिए वॉलवार्ट और लिजेल ली ने 113 रन जोड़ टीम की जीत की नींव रख दी। दोनों खिलाडियों ने अर्धशतक जमाए, इसमें ली ने 60 और लिजेल ने 52 रन बनाए। इन दोनों में ली को सना मीर ने अपना शिकार बनाया, वहीं वॉलवार्ट रनआउट हुई। दो विकेट कम अंतराल में गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका का विकेट पतन शुरू हो गया और मैच रोमांचक हो गया। मारूफ और सादिया युसूफ की शानदार गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 177 रन कर दिया लेकिन लुअस ने 15 और इस्माइल ने 22 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 1 ओवर शेष रहते जीत दिला दी। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी 2 विकेट लेने के कारण इस्माइल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान: 206/8 (नाहिदा 79, डेनियल्स 2/21) दक्षिण अफ्रीका: 207/7 (ली 60, युसूफ 30/2)