पोचेफस्ट्रूम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। पहली पारी में 496 रनों पर पारी घोषित करने के बाद मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 320 रनों पर समेट दिया और पहली पारी में 176 रनों की बड़ी बढ़त ले ली। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 54/2 का स्कोर बना लिया है और कुल बढ़त अब 230 रनों की हो गई है।
दूसरे दिन के स्कोर 127/3 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने लंच तक 218/4 का स्कोर बना लिया था। तमीम इकबाल 39 रन बनाकर आउट हुए। चाय के समय तक स्कोर 308/8 हो गया था। मोमिनुल हक़ ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। महमुदुल्लाह 66 रन बनाकर आउट हुए। चायकाल के बाद बांग्लादेश की पारी 320 रनों पर सिमट गई। सब्बीर रहमान ने 30 रनों का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मोर्ने मोर्कल और कगिसो रबाडा ने 2-2 और डुआने ओलिवियर एवं अपना पहला मैच खेल रहे एंडाइल फेलुक्वेयो ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही और 38 रनों तक डीन एल्गर (18) और एडेन मार्कराम (15) पवेलियन लौट चुके थे। शफिउल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया। स्टंप्स के समय हाशिम अमला 17 और टेम्बा बवुमा 3 रन बनाकर खेल रहे थे।
स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका: 496/3 एवं 54/2
बांग्लादेश: 320
Published 30 Sep 2017, 21:29 IST