दक्षिण अफ्रीका ने बोलैंड पार्क में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 49.3 ओवर में 228 रन बनाए, जिसे प्रोटियाज टीम ने 45.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हेनरिक क्लासेन को उनकी शानदार पारी (59 रन, 67 गेंद, 6 चौका, 1 छक्का) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इमरान ताहिर को 3 मैचों में 10 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 16 रन के स्कोर पर ही सोलोमन मीरे (7 रन) के रुप में टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद 21 के स्कोर पर क्रेग एरविन भी बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम को तगड़ा झटका तब लगा जब 44 के स्कोर पर कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा 28 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि चौथे विकेट के लिए अनुभवी ब्रेंडन टेलर (40 रन, 44 गेंद, 6 चौका) और सीन विलियम्स (69 रन, 79 गेंद, 10 चौका) ने 73 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और पांचवे विकेट के लिए भी 34 रनों की साझेदारी हुई । आखिर में डोनाल्ड ट्रिपानो ने 29 और ब्रेंडन मवूता ने 18 रनों की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और डेल स्टेन ने 3-3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी रही। एडेन मार्करम (42 रन, 40 गेंद, 7 चौके) और रीजा हैंड्रिक्स (66 रन, 82, गेंद. 5 चौका, 1 छक्का) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 26 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन (59 रन) और खाया जोंडो (25 रन) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड ट्रिपानो ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
जिम्बाब्वे:228 (सीन विलियम्स 69 रन, डेल स्टेन 29/3)
दक्षिण अफ्रीका: 231/6 (हेनरिक क्लासेन 59, डोनाल्ड ट्रिपानो 35/2)