भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले मेजबान टीम के कोच शुक्री कोनार्ड ने टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी जैसे गेंदबाज पूरी तरह से तैयार हैं और इंडिया के खिलाफ ये गेंदबाज आग उगलते हुए नजर आएंगे।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को रेस्ट दिया गया था। उन्हें लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी और एहतियात के तौर पर उन्होंने प्रैक्टिस के लिए फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेले थे। लुंगी एन्गिडी भी इंजरी से जूझ रहे थे और उन्होंने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला था।
कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी पूरी तरह फ्रेश हैं - कोच
हालांकि प्रोटियाज टीम के हेड कोच का मानना है कि ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फ्रेश हैं और इसी वजह से टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी पूरी तरह से फ्रेश होंगे और मैदान में आग उगलते नजर आएंगे। मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि आपको मैच के लिए पूरी तरह से फ्रेश होना चाहिए। अगर ये खिलाड़ी फर्स्ट क्लास मैच खेलकर आते तो अच्छा होता लेकिन इसके बावजूद मैं संतुष्ट हूं। मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं है कि ये दोनों ही गेंदबाजों टेस्ट मैचों के लिए पूरी तरह तैयार नहीं होंगे। रबाडा और एन्गिडी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। टीम को लेकर हम कल फैसला करेंगे।
आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें इस वक्त इस सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं।