AUSvSA 2016 : फाफ डू प्लेसी के नाबाद शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने की दमदार वापसी

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से एडिलेड के मैदान पर ऐतिहासिक डे/नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फाफ डू प्लेसी (118*) के शतक की मदद से अपनी पहली पारी 76 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 3 और डेब्यू मैच खेल रहे मैथ्यू रेनशॉ 8 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन खिलाडियों पीटर हैंड्सकोंब, निक मेडिनसन और मैथ्यू रेनशॉ ने डेब्यू किया तो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से चाइनामैन तबरेज़ शम्सी ने पदार्पण किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ख़राब रही 44 रन के स्कोर पर उसने तीन प्रमुख बल्लेबाज डीन एल्गर (5), हाशिम अमला (5) और जेपी डुमिनी (5) के विकेट गंवा दिए। स्टार्क ने डीन एल्गर (5) और हेजलवुड ने हाशिम अमला (5) तथा जेपी डुमिनी (5) को चलता किया। स्टीफन कुक 40 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे। जेक्सन बर्ड ने टेम्बा बावुमा (8) को आउट किया और मेहमानों की आधी टीम 118 रनों में पवेलियन के अंदर पहुंच गई। इसके बाद प्लेसी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कर टीम को संभाला। उन्होंने क्विंटन डी कॉक (24) के साथ छठे विकेट के लिए 32 और काइल एबॉट (17) के साथ आठवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े। प्लेसी ने 117 गेंदों में 14 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। यह उनका एडिलेड में दूसरा तथा टेस्ट करियर का छठा टेस्ट शतक है। वे 164 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ तबरेज़ शम्सी 23 गेंदों में दो चौको की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे। प्लेसी ने अचानक पारी घोषित करके सभी को हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 68 रनों देकर 4 विकेट लिए। जैकसन बर्ड और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन के 12 ओवर संभलकर बल्लेबाजी की और पहले दिन कोई नुकसान नहीं होने दिया। फोटो साभार : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ट्विटर पेज