एबी डीविलियर्स की अनुपस्थिति से दक्षिण अफ्रीका को हो सकता है फायदा : रसेल डोमिंगो

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को लेकर आश्चर्यजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एबी की अनुपस्थिति से लंबे प्रारूप में टीम को फायदा हो सकता है। बता दें कि डीविलियर्स ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से वापसी की है, लेकिन पीछे कुछ विरोधाभासी बयानों के कारण उनके टेस्ट करियर पर अनिश्चितता बनी हुई है। बक़ौल डोमिंगो “वे जानते हैं कि क्या चल रहा है, सब कुछ साफ है। कोई अधिक नहीं सोच रहा कि एबी वापस आ रहे हैं। यह हमारे बल्लेबाजों को बेहतर करने के लिए सांस लेने की जगह प्रदान करता है। वे अपने खेल पर ध्यान देते हैं और उनकी वापसी की चिंता नहीं करते।“ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए पहले ही डीविलियर्स खुद को अनुपलब्ध बता चुके हैं। उन्होंने 6 महीने के लंबे समय बाद टीम में वापसी की है, और उन्हें लगता है कि लंबे प्रारूप के लिए अभी शरीर तैयार नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : एबी डीविलियर्स के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य पर लटकी तलवार फाफ डू प्लेसी को उनकी जगह टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, इसलिए उनके कोच का बयान एबी के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद बांग्लादेश के लिए दक्षिण अफ्रीका मेजबानी करेगा। दक्षिण अफ्रीकी कोच ने यह भी माना कि एबी की अनुपस्थिति समय के अनुसार आदर्श नहीं है, लेकिन इससे टीम को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, उनके भविष्य के बारे में नहीं सोचने के लिए प्रेरित करता है। यह सभी को एक मानसिकता प्रदान करता है। इस दक्षिण अफ्रीकी हरफनमोला खिलाड़ी की छोटे प्रारूप में वापसी पर उनके कोच को खुशी है, इस पर उन्होंने कहा कि वे मैच से पहले कुछ घबराए हुए थे, लेकिन इससे वे नहीं रुके और तीसरे टी20 में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा है और उनके कोच ने कहा कि डीविलियर्स का टीम में होना अच्छा है लेकिन उनकी टेस्ट टीम में अनुपस्थिति पर अटकलें नहीं होनी चाहिए। रसेल डोमिंगो के इन बयानों के बाद यही समझा जाना चाहिए कि एबी डीविलियर्स का टेस्ट करियर समाप्त भी हो सकता है, उन्होंने दर्शा दिया है कि टीम एबी के बिना आगे बढ़ चुकी है।

Edited by Staff Editor