होबार्ट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, सीरीज पर किया कब्ज़ा

होबार्ट में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 80 रनों से पराजित कर दिया है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ी के सामने दूसरी पारी में भी जूझते नज़र आए। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 161 रन ही बना पाई और सस्ते में सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में केवल 85 रन ही बना पाई थी। वहीँ दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया था। जहाँ ऑस्ट्रेलिया होबार्ट टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीकी मज़बूत तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया। वहीँ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी का ऐसा ही हाल मैच की दूसरी पारी में भी देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका की जीत में सबसे बड़ा योगदान तेज़ गेंदबाज़ काइल एबोट का रहा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा पर्थ टेस्ट के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने भी अपनी गेंदबाज़ी का शानदार नमूना पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा (64) ने बनाए। उनको तेज़ गेंदबाज़ एबोट ने विकेट के पीछे खड़े डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर (45) और कप्तान स्टीव स्मिथ (31) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक नहीं पहुँच पाया। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में केवल 85 रन ही बना सकी थी। पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ (48) और जो मेनी (10) को छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक नहीं पहुँच सका था। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट फिलैंडर को मिले थे। उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किये थे। उनके अलावा दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी को ध्वस्त करने वाले काइल एबोट ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ काइल एबोट को मैच में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया है। दक्षिण अफ़्रीकी पहली पारी में विकेटकीपर डी कॉक (104) के शानदार शतक और टेम्बा बवुमा (74) के जुझारू अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रनों की बढ़त हासिल की थी। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के मज़बूत तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने केवल 85 रनों पर ही ढेर हो गयी थी। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा। संछिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया : 85 /10 एवं 161/10 दक्षिण अफ्रीका : 326/10

Edited by Staff Editor