वेस्टइंडीज़ में खेली जा रही ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को एक लो स्कोरिंग मैच में 47 रन से हराया। सीरीज़ में दो-दो मैचों के बाद तीनों ही टीमों को 1 हार और 1 जीत मिली है। साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर फरहान बेहरादीन की शानदार 62 रन की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 189 रन बनाए। जवाब में कंगारू 142 रन पर ही ढेर हो गए। फरहान बेहारदीन को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। अफ्रीकी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्हें पहले झटका 29 रन के स्कोर पर लगा। विकेटकीपर बैट्समैन क्विंटन डी कॉक 18 रन बनाकर आउट हुए। टीम के स्कोर में 12 रन का ही इजाफा हुआ था कि राइली रुसो भी अपना विकेट गवा बैठे। अमला और डीविलियर्स ने पारी को संभालने की कोशिश की, दोनों ने टीम का स्कोर 80 के पार पहुंचाया। अमला दुर्भाग्याशाली रहे और रन आउट हो गए। एक समय 112 रन पर साउथ अफ्रीका अपने 6 विकेट गवा चुकी थी। लेकिन फरहान बेहारदीन एक छोर पर डटकर खेलते रहे और मुश्किल पिच पर एक शानदार अर्धशतक लगाया। साउथ अफ्रीक ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड, कुल्टर नाइल और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए। नेथन लायन और एडम जैम्पा ने 1-1 विकेट लिया। 190 रन के टारगेट को चेज करनी उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 72 रन पर पैवेलियन लौट चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 34.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई। कगीसो रबाड़ा ने 3, वेन पार्नेल, इमरान ताहिर औऱ एरोन फैंगीसो ने 2-2 और तबरेज शमसी ने 1 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। ये इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की पहली जीत और ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। 2-2 मैचों के बाद तीनों ही टीमों के खाते में 1 जीत और 1 हार है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे और वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर काबिज है। सीरीज का अगला मैच 11 जून को ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।