रविवार को वांडेरर्स में खेले गए चौथे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ धीमी गति से ओवर फेंकने के कारण जुर्माना झेलना पड़ गया। 6 मैचों की इस सीरीज के चौथे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में बने रहने की उम्मीद कायम रखी है। भारत फ़िलहाल 3-1 से आगे है और दो मैच होने बाक़ी हैं। पांचवां वनडे 13 फ़रवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जाएगा। आईसीसी के मैच रेफरी एड़ी पाइक्रॉफ्ट ने दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित समय से कम गति से ओवर फेंकने के कारण ये जुर्माना लगाया है।जोहांसबर्ग में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका अपने टारगेट से एक ओवर पीछे थी। मैच अधिकारियों ने जब निर्धारित समय के आंकड़ों को ध्यान में रखा तो वो इस नतीजे पर पहुंचे। आईसीसी के आर्टिकल 2.5.1 के आचार संहिता के प्लेयर्स और प्लेयर्स को ध्यान में रखते हुए बनाये गए नियम जो कि मैच के दौरान छोटे प्रभाव के अपराधों या गलतियों पर नकेल कसते हैं , उसके अनुसार इस स्थिति में खिलाड़ियों को अपनी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माने के रूप में जमा करना पड़ता है अगर उनकी टीम निर्धारित गति से ओवर फेंकने में विफल रही है वहीं कप्तान को दोगुने जुर्माने का शिकार होना पड़ता है। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका के दस खिलाड़ी मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माने के रूप में भरेंगे जबकि कप्तान एडेन मार्करम को मैच फीस का बीस प्रतिशत हिस्सा जुर्माने में गवांना पड़ेगा। हालांकि मैच खत्म होने के बाद एडेन मार्करम ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी और तय किये गए दंड को भी मानते हुए अपनी स्वीकृति दी। जिस वजह से नियमानुसार होने वाली आईसीसी की आगे की कार्यवाही से मार्करम बच गए। मैदानी अंपायर अलीम डार और बोंगनी जेले , थर्ड अंपायर इयान गोल्ड और शॉन जॉर्ज ने भी इस दंड पर अपनी हामी भरी। वर्षा से बाधित इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को डकवर्थ - लुइस नियमानुसार 5 विकेट से विजयी घोषित किया गया। नए खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने तेज़तर्रार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे।