दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हारून लोगार्ट ने उम्मीद जताई है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए जरुर भेजेगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि बीसीसीआई को अन्तर्राष्ट्रीय दौरों के साथ भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति देनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए इजाजत नहीं देता है लेकिन सीएसए के सीईओ हारून लोगार्ट को उम्मीद है कि बीसीसीआई से उनके रिश्ते बेहतर होने के कारण भारतीय ख़िलाड़ी ग्लोबल लीग में खेलते नजर आयेंगे। इस बात को लेकर हारून लोगार्ट ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि दुनिया भर से विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 ख़िलाड़ी इस लीग का हिस्सा होंगे। अगर भारतीय ख़िलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेंगे, तो यह क्रिकेट के नजरिये से एक अच्छा कदम माना जायेगा। ग्लोबल लीग में 13 देशों के ख़िलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और मैं आशा करता हूँ कि कभी न कभी भारतीय ख़िलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग को मद्देनजर रखते हुए अपने खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देता है लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका के लिए बीसीसीआई अपने फैसलों पर सोच विचार करेगी, तो यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक नया अनुभव होगा। साथ ही क्रिकेट के लिए एक अच्छा कदम माना जायेगा लेकिन हाल ही में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट को लेकर सीएसए और बीसीसीआई के बीच की कहासुनी इस फैसले को शायद ही बदल सकती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे मैच को बीसीसीआई द्वारा इंकार किये जाने पर हारून लोगार्ट ने कहा कि हमें निराशा हुई कि भारतीय टीम इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगी, क्योंकि भारतीय टीम उस समय बीसीसीआई द्वारा निर्धारित श्रीलंका के साथ घरेलू सीरीज खेल रही होगी। मुझे भरोसा है कि बीसीसीआई जल्द से जल्द दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के कार्यक्रम को लेकर दोबारा से विचार करेगी। भारतीय टीम फ़िलहाल श्रीलंका में 5 वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त है। उसके बाद वह लम्बे घरेलू सत्र से गुजरेगी और साल के अंत में होने वाले श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के बॉक्सिंग-डे टेस्ट को दौरे में शामिल कार्यक्रम में न करते हुए, बीसीसीआई दक्षिण अफ़्रीकी दौरे को अगले साल 10 जनवरी के बाद करवाना चाहती है।