दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को शुरूआती झटके, फिर भी बढ़त 400 के करीब

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेंचूरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने तीसरे दिन टेस्ट पर अपना शिकंजा कस लिया है। हालाँकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए लेकिन फिर भी उनकी बढ़त 372 रनों की हो गई है और चौथे दिन वो 450 से ऊपर की बढ़त लेकर न्यूजीलैंड के ऊपर अतिरिक्त दबाव बनाना चाहेंगी। आज तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने कल के स्कोर 38/3 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान विलियमसन ने हेनरी निकोलस के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े लेकिन फिर हेनरी 36 रन बनाकर आउट हो गए। बीजे वॉटलिंग और मिचेल सैंटनर भी जल्दी आउट हो गए और न्यूजीलैंड का स्कोर 111/6 हो गया। कप्तान विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे क्षोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल पाया। हालाँकि नील वैगनर ने तेज़ 31 रन बनाये लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 267 रनों की बढ़त मिली और केन विलियमसन 77 रन बनाकर नाबाद रहे। डेल स्टेन और कगिसो रबाडा ने 3-3, वर्नन फिलैंडर ने दो और डेन पाईट ने एक विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को फ़ॉलोऑन के लिए नहीं कहा और दूसरी पारी में उन्हें क्विंटन डी कॉक ने उन्हें तेज़ शुरुआत दी। लेकिन 31/0 के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एक रन के अंदर तीन विकेट गँवा दिए। स्टीफन कुक 4, हाशिम अमला 1 और जेपी डुमिनी खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद कप्तान डू प्लेसी भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक भी अपना अर्धशतक बनाकर आउट हुए लेकिन इससे पहले वो टेस्ट की दोनों पारी में अर्धशतक लगाने वाले चौथे ओपनर विकेटकीपर बन गए हैं। स्टियान वान जाइल भी 5 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 105/6 था और टेम्बा बवुमा 25 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ फिलैंडर तीन रन बनाकर नाबाद थे। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 और वैगनर, ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट लिया। अब देखना है कि न्यूजीलैंड कल कितनी जल्दी दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट कर पाती है? स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 481 एवं 105/6 न्यूजीलैंड: 214

Edited by Staff Editor