पोर्ट एलिज़ाबेथ में आज से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हुआ। पहले सेशन में बेहतरीन शुरुआत का फायदा दक्षिण अफ्रीका नहीं उठा पाई और इसी वजह से पहले दिन स्टंप्स के समय उनका स्कोर 267/6 था। श्रीलंका ने पहले विकेट की शतकीय साझेदारी के बाद बढ़िया वापसी की और दक्षिण अफ्रीका को नियमित अन्तराल पर झटके दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय क्विंटन डी कॉक 25 और वर्नन फिलैंडर 6 रन बनाकर नाबाद थे। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और स्टीफन कुक ने डीन एल्गर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। लंच के समय स्कोर 92/0 था लेकिन लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका को दो झटके जल्दी-जल्दी लगे और स्कोर 105/2 हो गया। कुक को 59 और एल्गर को 45 के स्कोर पर सुरंगा लकमल ने आउट किया। इसके बाद जेपी डुमिनी ने हाशिम अमला के साथ 73 रन जोड़े। चाय के समय स्कोर 174/2 था लेकिन चाय के तुरंत बाद अमला को 20 के स्कोर पर लकमल ने ही आउट किया। डुमिनी ने बढ़िया पारी खेली और अर्धशतक लगाया लेकिन उन्हें भी 63 के स्कोर पर रंगना हेराथ ने चलता किया। थोड़ी देर बाद टेम्बा बवुमा को सिर्फ 3 के स्कोर पर हेराथ ने आउट कर दिया और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 225/5 हो गया। स्टंप्स से थोड़ी देर पहले कप्तान फाफ डू प्लेसी को भी 37 के स्कोर पर लकमल ने पवेलियन भेजा। आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 75 रनों के अंदर चार विकेट गँवाए। अब कल दूसरे दिन क्विंटन डी कॉक के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो टीम को 350 के स्कोर तक पहुंचाए। फिलैंडर भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं और ऐसे में उन्हें डी कॉक के साथ एक लम्बी साझेदारी करने की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम विपक्षी को 300 से पहले समेटने के फ़िराक में होगी और ऐसे में कल उन्हें जल्दी-जल्दी चार विकेट लेने होंगे। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 267/6 (जेपी डुमिनी 63, स्टीफन कुक 59, सुरंगा लकमल 4/62, रंगना हेराथ 2/48)
