पोर्ट एलिज़ाबेथ में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मेजबान टीम ने मैच पर अपना शिकंजा बरक़रार रखा है। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 406/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 488 रनों का लगभग असंभव सा लक्ष्य रखा। चौथे दिन स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर 240/5 है और उन्हें अभी भी जीत के लिए 248 रनों की जरूरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ 58 और धनंजय डी सिल्वा 9 रन बनाकर नाबाद थे। आज दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 351/5 से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। डी कॉक के 69 रनों पर आउट होते ही कप्तान डू प्लेसी ने 406/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। वो खुद 67 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका का डी कॉक के रूप में गिरा आज अक एकमात्र विकेट रंगना हेराथ ने लिया। डू प्लेसी ने डी कॉक के साथ छठे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। जीत के लिए 488 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने बढ़िया शुरुआत की। लंच के समय उनका स्कोर 27/0 था। पहले विकेट के लिए दिमुथ करुनारत्ने और कौशल सिल्वा ने 87 रनों की साझेदारी की। लेकिन 43 रन बनाकर करुनारत्ने रन आउट हो गए। थोड़ी देर बाद कुसल परेरा भी सिर्फ 6 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गए। चाय के बाद 118 के स्कोर पर श्रीलंका को कगिसो रबाडा ने तीसरा झटका दिया और कौशल सिल्वा 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज़ ने कुसल मेंडिस के साथ चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। लेकिन फिर मेंडिस को रबाडा ने 58 के स्कोर पर और दिनेश चंडीमल को सिर्फ 8 के स्कोर पर केशव महाराज ने आउट करके श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ा दी। 225 के स्कोर पर श्रीलंका को पांचवां झटका लगा। अब देखना है कि कल श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ मैच को कहाँ तक ले जाते हैं और क्या इस मैच का एक रोमांचक अंत हो सकता है? स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 286 एवं 406/6 पारी घोषित श्रीलंका: 205 एवं 240/5 (मेंडिस 58, मैथ्यूज़ 58*, रबाडा 2/72, केशव महाराज 2/84)