SAvBAN, पहला टेस्ट: पहले दिन डीन एल्गर के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में, एडेन मार्कराम डेब्यू में शतक से चूके

पोचेफस्ट्रूम में आज से शुरू हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दिन का खेल खत्म होने के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 298/1 था और डीन एल्गर (128*) के साथ हाशिम अमला (68*) क्रीज़ पर मौजूद थे। एडेन मार्कराम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि 97 के स्कोर पर रन आउट हो गए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका ये फैसला अभी तक तो गलत ही साबित हुआ है। डीन एल्गर और एडेन मार्कराम ने पहले विकेट के लिए 196 रन जोड़े। लंच के समय स्कोर 99/0 था। चायकाल के समय ये स्कोर 198/1 हो चुका था। चाय से थोड़ी देर पहले एडेन मार्कराम 97 रन बनाकर रन आउट हो गए और उसकी अगली गेंद पर डीन एल्गर ने अपना नौवां शतक पूरा किया। दूसरे विकेट के लिए अभी तक एल्गर ने हाशिम अमला (68) के साथ 102 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली है और कल मेजबान टीम की निगाहें 500 के स्कोर पर होगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम के अलावा एन्डाइल फेलुकवेयो ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 298/1 (डीन एल्गर 128*, एडेन मार्कराम 97, हाशिम अमला 68*)

Edited by Staff Editor