जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि 1991 में क्रिकेट जगत में लौटने के बाद से अपने घर में दक्षिण अफ्रीका ने आज तक ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है और कल चौथे टेस्ट के पांचवें दिन यह रिकॉर्ड बन सकता है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 612 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में चौथे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन के स्कोर 134/3 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी चाय के समय 344/6 के स्कोर पर घोषित की और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 611 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसी (120) ने अपना आठवां टेस्ट शतक लगाया और डीन एल्गर (81) के साथ चौथे विकेट के लिए 170 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। टेम्बा बवुमा (35*) और वर्नन फिलैंडर (33*) ने भी बढ़िया योगदान दिया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए अविजित 71 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने चार और नाथन लायन ने दो विकेट लिए। बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पहला विकेट मैट रेंशॉ (5) के रूप में 21 के स्कोर पर, दूसरा विकेट उस्मान खवाज़ा (7) के रूप में 34 के स्कोर पर और तीसरा विकेट जो बर्न्स (42) के रूप में 68 के स्कोर पर लगा। खराब रोशनी के कारण जब चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ, तब पीटर हैंड्सकॉम्ब 23 और शॉन मार्श 7 रन बनाकर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे मोर्ने मोर्कल ने अभी तक दो और केशव महाराज ने एक विकेट लिया है। अब देखना है कि क्या कल ऑस्ट्रेलिया मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहती है या दक्षिण अफ्रीका आसानी के साथ मैच को जीत लेगी। हालाँकि दोनों ही मामले में सीरीज पर कब्ज़ा दक्षिण अफ्रीका का ही होगा क्योंकि फ़िलहाल वह सीरीज में 2-1 से आगे हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 488 एवं 344/6 (फाफ डू प्लेसी 120, डीन एल्गर 81, पैट कमिंस 4/58) ऑस्ट्रेलिया: 221 एवं 88/3 (जो बर्न्स 42, मोर्ने मोर्कल 2/18)